SSC CHSL 2023 Syllabus Notification PDF Download

SSC CHSL Syllabus Notification 2023 

SSC CHSL Recruitment 2023 एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के तहत ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के पदों को शामिल किया गया है | SSC CHSL Recruitment 2023 के लिए असिस्टेंट इंस्पेक्टर असिस्टेंट ऑफिसर सहित 36 प्रकार के पदों को शामिल किया गया है | SSC CHSL Vacancy के पदों की संपूर्ण जानकारी के लिए Official Notification को अवश्य देखें |

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल 2023 से 3 मई 2023 तक कर सकते हैं | SSC CHSL Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करा दी है | SSC CHSL, SSC CHSL Syllabus, SSC CHSL Age Limit, SSC CHSL Exam Pattern, SSC CHSL last Date Apply, SSC CHSL Syllabus pdf, एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है | जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे हैं सबसे पहले SSC CHSL ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देखें |

Age Limit 

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच रखी गई है | SSC CHSL Age Limit, आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जायेगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

Application Fees

SSC CHSL Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामन्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Rs. 100/- रुपये रखा गया है | इसके अलावा SC ST PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है | SSC CHSL Application Fee का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा | SSC CHSL, SSC CHSL Syllabus, SSC CHSL 2023, SSC CHSL Exam Date 2023, SSC CHSL Salary, ssc.nic.in, SSC CHSL Syllabus 2023,

Education Qualification 

SSC CHSL Qualification एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है-

 
Post Name  Qualification 
Assistant Audit Officer  / Assistant Accounts Officer  Graduate + CA/CS/MBA(Desirable)
Junior Statistical Officer (JSO) 12th Pass Or Graduate With Statistics 
Other Post  Graduate Degree Any Stream 

 

Syllabus Exam Pattern 

SSC CHSL Syllabus And Exam Pattern Tier – I

  • :-  SSC CHSL Syllabus Tier-I परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा है जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी | SSC CHSL परीक्षा में 100 प्रश्न का पेपर होगा जिसमें प्रत्येक खंड में 25 प्रश्ननों के चार खंड होंगे जो कुल 200 अंकों का होगा SSC CHSL परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट की होगी |
  • :-  SSC CHSL Tier-I परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी | सभी वर्ग के उम्मीदवारों के द्वारा गलत किए गए प्रत्येक प्रश्न से 0.5 अंक काटे जायेंगे |
 
Subject  Question  Marks 
Quantitative Aptitude  25 50
English Language And Comprehension  25  50
General Intelligence & Reasoning  25  50
General Awareness  25 50
Total  100 200

 

SSC CHSL Syllabus And Exam Pattern Tier- Il 

  • SSC CHSL Tier- Il परीक्षा जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कि जायेगी | एसएससी सीजीएल परीक्षा में चार पेपर होंगे जैसे मात्रात्मक क्षमताएं,  अंग्रेजी  भाषा और  समझ सांख्यिकी और समान्य अध्ययन | प्रत्येक पेपर की समय अवधि 2 घण्टे की होगीं | 
 
Subject  Question  Marks 
Quantitative Aptitude  100 200
English Language And Comprehension  200 200
Statistics  100 200
Finance Economics Maths  100 200

 

SSC CHSL Syllabus And Exam Pattern Tier- III 

  • :-  एसएससी सीजीएल Tier- III परीक्षा जो ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में उम्मीदवार को भाषा प्रवीणता, व्याकरण ज्ञान,  शब्दावली उपयोग और लेखन कौशल की परीक्षा हिन्दी या अंग्रेजी में लिया जायेगा | उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें निबन्ध, संक्षेप, आवेदन पत्र आदि लिखना आवश्यक है |
 
Mode Of Examination  Subject  Marks 
Offline Mode  Descriptive type Paper in English or Hindi (writing of Essay / Precis / Letter  / Application Etc.) 100 

 

SSC CHSL Syllabus And Exam Pattern Tier – IV

  • आयकर सहायक के पद लिए DEST (डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट)
  • केंदीय सचिवालय सेवा के सहायक अधिकारी,  सहायक अनुभाग अधिकारी, 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : अंतिम रूप से चयन डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन से होगा |

 

Selection Process 

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार से रखी गई है  :- 

  • Tier 1st  :- Written Exam Test (CBT)
  • Tier 2nd  :- Written Exam Test (CBT)
  • Tier 3rd  :- Descriptive Test (Essay,  Latter)
  • Tier 4rd :- DEST  / CPT 
  • Document Verification 
  • Medical Examination 

How to Apply Online Form 

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,  How to Apply Online SSC CHSL Recruitment 2023, एसएससी सीजीएल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर सकता है |

  • सबसे पहले SSC CHSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, 
  • SSC वेबसाइट पर Registration करना होगा और लॉगिन करना होगा 
  • इसके बाद Apply Online पर क्लिक करना है, 
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से पूरी भरनी हैं 
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है, और फोटो सिग्नेचर को भी अपलोड करना है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान करना होगा | 
  • अंत में आपको फ़ाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
  • तथा आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके |

Important Links 

 
Apply Online  Click Here 
Official Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 
Last Date for Apply  3 मई 2023 

 

FAQ’S 

Q.1 SSC CHSL 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

SSC CHSL Exam Date 2023 ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल 2023 से 3 मई 2023 तक कर सकते है |

Q.2 What Is SSC CHSL Syllabus And Exam Pattern 2023?

एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए Syllabus Pattern And Exam Pattern अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऊपर दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं |

 

Leave a Comment